उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद के बिलखेत में भांग की खेती के पायलट प्रोजेक्ट पर एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पौड़ी जनपद के सतपुली के पास बिलखेत में करीब 1400 नाली भूमि पर इण्डियन इंडस्ट्रीयल हेम्प एसोसिएशन द्वारा भाँग की खेती का पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है ,लोगों में आमतौर पर धारणा है कि इससे नशे का कारोबार बढ़ सकता है ,लेकिन इस रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुयी है कि ,इसमें भाँग का जो बीज प्रयोग किया जा रहा है,उसमें नशीला पदार्थ 3 प्रतिशत से भी कम है ,जँगली जानवर इसे नहीं खाते और इसके आर्थिक लाभ भी काफी ज्यादा हैं ,ऐसे में भाँग की खेती से पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरो के आतंक की वजह से खेती न कर पाने का समाधान निकलता हुआ दिखाई देता है